Murshidabad Violence: वेस्ट बंगाल (West Bengal) के मुर्शिदाबाद जिले (Murshidabad District) के शमशेरगंज (Shamsherganj Area) इलाके में हालात अभी भी गंभीर बने हुए हैं. बीएसएफ (BSF) की साउथ बंगाल फ्रंटियर (South Bengal Frontier) के डीआईजी पीआरओ (DIG PRO) नीलोत्पल कुमार पांडे (Niloptal Kumar Pandey) ने बताया कि सुरक्षाबलों (Attack on BSF) की टीमों पर पेट्रोल बम और पत्थरों से हमला किया गया. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि हमला करने वाले वही लोग हैं जो लगातार इलाके में तनाव फैला रहे हैं. डीआईजी पांडे ने कहा, हमारी पार्टी पर जैसे युद्ध छिड़ गया हो, वैसे बम और पत्थर बरसाए गए.
#MurshidabadViolence #WaqfActProtests #BSFDeployment #MurshidabadClashes #WestBengalUnrest #BSFAttack #MurshidabadRiots #WaqfAmendmentAct #MurshidabadTension #BSFvsMob #MurshidabadNews #WaqfLawProtest #BengalViolence #MurshidabadCrisis #MurshidabadUpdate #BSFAction #MurshidabadSecurity #MurshidabadCurfew #MurshidabadUnderSiege #MurshidabadPeace
~HT.318~PR.87~ED.110~